Baba Siddique Shot Dead: बीते दिन मुंबई में हुई फायरिंग से हगामा मच गया। एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (firing on baba siddique) की मुंबई में गोली मारकर जान ले लगी गई। इस हमले में बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (jeeshan siddique) के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी. लीलावती अस्पताल में उनकी जाम चली गई। बता दें कि बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा नाम हैं. वे तीन बार विधायक रहे। उनके किस्से अब लोगों की जुबान पर हैं। बाबा सिद्दीकी अपने कई कारनामों की वजह से देशभर में सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्ही में से एक है जब सलमान शाहरुख (salman khan- Shahrukh khan) की दोस्ती कराई थी।
#Babasiddique #Salmankhan #Shahrukhkhan #babasiddiqueiftarparty #mumbaipolice #bishnoigang
~PR.85~ED.105~HT.336~GR.122~